भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार से शुरू हो रहे मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण और सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर नगर निगम युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है। नगर आयुक्त शुभम कुमार ने बुधवार देर रात तक इन तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि मुहर्रम पर्व से दो दिन पूर्व उन्होंने और मेयर ने मिलकर मेला क्षेत्र सहित पैकरों (श्रद्धालुओं) और लोगों के आने-जाने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया था। उसी के आधार पर अब अंतिम चरण की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि कई बिंदुओं पर मुहर्रम की तैयारियों को लेकर निगम की टीम कार्य कर रही है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जिन स्थानों पर पानी जमा होने की स्थिति रहती है या सड़कें गड्ढों वाली हैं, वहां अस्थायी समाधान के तौर पर मोरंग गिरवाने...