कोडरमा, जुलाई 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर रात मुहर्रम पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा इस्लामी नववर्ष के पहले महीने मोहर्रम की पांचवीं तारीख को पारंपरिक मिट्टी धराई की रस्म शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुई। यह रस्म बासोडीह, समलडीह, देवोडीह, राजाबर, मीरगंज, सैलरी, मोदीडीह, अंगार, नावाडीह, खुट्टा, दोनैया समेत कई गांवों में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ अदा की गई। समुदाय के लोगों ने कर्बला के शहीदों की याद में अपने-अपने घरों और इमामबाड़ों में मिट्टी रखी। इसके बाद फातिहा पढ़कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मुहर्रम का यह पर्व इंसानियत, सच्चाई और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। हज़रत इमाम हुसैन ने अन्याय के विरुद्ध लड़ते हुए सत्य की राह पर चलते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनकी शहादत आज भी लोगो...