रामगढ़, जुलाई 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मातमी त्योहार मुहर्रम को लेकर पतरातू सर्किल पुलिस ने शनिवार को भुरकुंडा में फ्लैग मार्च किया। इसकी शुरूआत थाना चौक से हुई। पुलिस ने भुरकुंडा मेन रोड का भ्रमण करते हुए बिरसा चौक, जामा मस्जिद होते ट्रेकर स्टैंड से आगे पेट्रोल पंप तक गई। इसमें पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, भुरकुंडा प्रभारी निर्भय गुप्ता, पतरातू प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भदानीनगर प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार, बासल प्रभारी कैलास कुमार, बरकाकाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने कहा कि मुहर्रम को लेकर सभी कमेटियों को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार जुलूस निकालने को कहा गया है। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद होगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने ...