गुमला, जुलाई 2 -- भरनो/रायडीह हिटी । मुहर्रम 0को लेकर मंगलवार को भरनो व रायडीह प्रखंड में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की। भरनो के डोम्बा पंचायत भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता थाना के एएसआई विजय लकड़ा और कनीय अभियंता तारिक अनवर ने की। बैठक में विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम का पर्व परंपरागत भाईचारे के साथ मनाया जाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और समस्या होने पर प्रशासन को तत्काल सूचना दें। बैठक में सनीचरवा उरांव, गोपेश्वर महतो, मंटू गोप, रफीक अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं रायडीह थाना परिसर में इंस्पेक्टर जीतेंद्र राम और थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नवागढ़ पतर...