सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- बोखड़ा। मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बोखड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय की अध्यक्षता में बीडीओ अब्दुल क्यूम एवं आरओ अदिति रंजन की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ अब्दुल क्यूम ने आपसी सदभाव एवं शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने मुहर्रम पर्व के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूस के रूट चार्ट एवं इसके लाइसेंस धारियों की जानकारी ली।बताया की हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने तय रूट के अनुसार ही ताजिया जुलूस निकालने एवं किसी भी तरह के अफवाह से बचने एवं इसकी सूचना प्रशासन के सरकारी मोबाइल नंबर देने की बातें कही। थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने लोगों से मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए किसी भी तरह के...