बोकारो, जुलाई 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आगामी 6 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा व एसपी हरविंदर सिंह ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। बैठक मेँ विशेष शाखा द्वारा जिलों को बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई। अधिकारियों को कहा गया कि सभी अलर्ट मोड में रहते हुए अपने दायित्वों का निष्पादन करेंगे। डीसी व एसपी ने क्रमवार सभी अंचलों, थानों में शांति समिति की बैठक की जानकारी ली। डीसी-एसपी ने त्योहर के दिन संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों पर विशेष निगरानी रखने को कहा है। छोटी सी छोटी घटना की अविलंब सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दें। बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाले। डीसी ने कहा कि जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध...