औरंगाबाद, जुलाई 4 -- मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को बिहार और झारखंड के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया। इसका मकसद कानून-व्यवस्था बनाए रखना और जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम करना था। बैठक में जुलूस मार्ग, समयबद्धता, ध्वनि सीमा, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई। सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने और त्वरित कार्रवाई के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी की गई। अधिकारियों ने बाजारों, चौक-चौराहों और धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया। प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी कि किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है...