चतरा, जुलाई 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के नावाडीह- डमौल,बरवाडीह,सिंघानी एवं नोनगांव में शनिवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदल राम तथा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से गांव के विभिन्न मोहल्ले, जिससे मुहर्रम का जुलूस गुजरेगा वहां ड्रोन कैमरा से विशेष निगरानी की जा रही है। सीओ उदल राम ने बताया कि मुहर्रम का त्यौहारों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति माहौल में सम्पन्न कराया जा सके,उसे लेकर जगह- जगह पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान उपद्रवी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जबकि लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही, आगे उन्होंने कहा कि क़ानून को हाथ में न लें, किसी...