बांका, जून 26 -- बांका, निज संवाददाता। टाऊन थाना की पुलिस ने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर क्षेत्र के पोखरिया गांव में जाकर स्थानीय गणमान्य, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के संग बैठक कर शांति समिति का गठन कराया।इसके साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्द के वातावरण में पर्व मनाने की अपील की है। बैठक में मौजूद लोगों को थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मुहर्रम जैसे मातम और त्याग,बलिदान के पर्व को आत्मसंयम और कुर्बानी के साथ ही दूसरों के हित और परोपकार के प्रतीक का त्योहार बताया। इस दिन शांति सौहाद्र के साथ ताजिया निशान निकालने के साथ ही मातम मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व के मद्देनजर एहतियातन चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस चिन्हित करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कर सकती है। इसलिए सामाजिक एकता को बनाए रखने वाले पर्व...