बांका, जुलाई 5 -- बांका। वरीय संवाददाता मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बांका पुलिस पूरे जिले में अलर्ट मोड में है। मुहर्रम को लेकर पुलिस ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिलेवासियों से पर्व के दौरान शांति, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ जुलूस निकालने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, जुलूस निकालने से पहले आयोजकों को आवेदन देना अनिवार्य होगा, जिसमें आयोजन स्थल, समय, रूट, आयोजकों के नाम-पते और पहचान पत्र संलग्न करना होगा। साथ ही, प्रत्येक जुलूस में न्यूनतम 20 वालंटियर की सूची प्रशासन को देनी होगी, जो लाइसेंस की प्रति के साथ जुलूस में उपस्थित रहेंगे। एसपी ने स्पष्ट किया है कि जुलूस के दौरान डीजे और साउंड सिस्टम का पूर्ण प्रतिबंध...