गया, जुलाई 3 -- जिला प्रशासन मुहर्रम को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी आनंद कुमार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं और पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने जिले के सभी थानेदारों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बिना लाइसेंस के कोई भी ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, जिससे माहौल में अशांति फैलने की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जुलूस के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गति...