धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी के आदेश पर शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था की दृढ़ स्थापना के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का संचालन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों पर किया गया। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना का संचार करना, असामाजिक तत्वों में कानून का भय स्थापित करना एवं शांति-व्यवस्था के प्रति पुलिस प्रशासन की तत्परता को प्रदर्शित करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...