पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस ने शहर का रूट चार्ट जारी किया है। यह रूट चार्ट शनिवार से आने वाले सोमवार तक प्रभावी रहेगा। इसके मुताबिक शहर के विभिन्न मार्गों में निम्नलिखित परिवर्तन किया गया है। दमका चौक या बरसौनी टॉल प्लाजा से आगे पूर्णियों की ओर आनेवाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 2:30 से संध्या 07:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। शीशाबाडी से जीरोमाईल आनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन दोपहर 02:30 से संध्या 09:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। हरदा टॉल प्लाजा से जीरोमाईल पूर्णिया आनेवाली बाईपास सड़क पर सभी प्रकार के वाहनो का परिचालन दोपहर 3:30 से संध्या 08:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। पॉलिटेक्निक चौक से बनभाग की ओर नवनिर्मित बईपास सड़क पर शहर से बाहर ...