गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मुहर्रम की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा। शहरी क्षेत्र के तीन प्रमुख सर्किल में 119 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनसे अनहोनी की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस ने इन्हें रेड कार्ड जारी कर दिया है। पुलिस वाले इनके घर जाकर रेड कार्ड थमाते हुए चेतावनी दिए हैं कि यदि कहीं कोई घटना हुई तो फिर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुहर्रम को लेकर पुलिस थानों पर शांति समिति की बैठक कर संभ्रात लोगों से सहयोग मांग रही है तो वहीं उत्पातियों को चिन्हित कर अभी से उन्हें चेताना शुरू कर दी है कि वह पुलिस की नजर में है। पुलिस का मकसद है कि शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्योहार निपटाया जाए। इसे देखते हुए शहर क्षेत्र में 119 लोगों को अब तक चिन्हित किया जा चुका है। शहर के कोतवाली इलाके में सबसे ...