गया, जुलाई 3 -- थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से निकालने और डीजे पर रोक लगाने पर सहमति बनी। भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्णय लिया गया। अंचल अधिकारी केशव किशोर ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही। थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि चिन्हित असामाजिक तत्वों को धारा 107 के तहत नोटिस जारी किया गया है। बैठक में कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...