रांची, जुलाई 3 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र न्यू मंगरदाहा में गुरुवार को मुहर्रम पर्व को लेकर पारंपरिक रूप से निशान खड़ा कर इमामबाड़ा में फातिहा खानी और सप्तमी का मातम मनाया गया। इस अवसर पर गांव के सभी छोटे-बड़े इमामबाड़ों से लोगों ने शामिल होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। इस दौरान अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर उपस्थित इस्लाम अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार हर साल हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने हक और इंसाफ के रास्ते में अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस अवसर पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष लुकमान अंसारी, सचिव सरफुद्दीन अंसारी समेत बदरुद्दीन अंसारी, इस्माइल अंसारी, उस्मान अंसारी, मोहम्मद ताज, असगर अली, हैदर अली, आशिक अली, छोटा असगर, मुस्लिम अंसारी, जावेद इस्लाम समेत अन्य लोग उ...