दुमका, जुलाई 5 -- दुमका। मुहर्रम की आठवीं तारीख यानी शुक्रवार को देर रात दुमका के विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला गया। आठवीं दिन दुमका जिला में छोटी ताजिया निकाली गई। शनिवार को नवमी के दिन विभिन्न चौक-चौराहों पर युवकों ने लाठी-डंडा एवं अस्त्र-शस्त्रों के करतबों को दिखाया। नवमी यानी शनिवार की रात को जुलूस निकाली जाएगी, जो रविवार को पहलाम के दिन समाप्त हो जाएगी। जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में मुहर्रम की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए शहर के करबला की साफ-सफाई की गई। कर्बला की याद में मनाए जाने वाले मुहर्रम पर पूरे जिले में ताजिया जुलूस निकाला गया। समापन के दिन शहर के विभिन्न ईमामबाड़ा से निकालेगी ताजिया जुलूास। इस ताजिसा जुलूस में सदस्यों द्वारा परांपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन टीन बाजार चौक पर किया जाएगा। इसके बाद अपने-अपने त...