चतरा, जुलाई 5 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम त्योहार को लेकर टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में शनिवार को टंडवा शहर समेत विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।इसमें थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर उमेश राम,बीडीओ देवलाल सहित शस्त्र पुलिस जवान शामिल हुए।टंडवा डीएसपी ने दोनो समुदाय से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए अफवाह से बचने की सलाह दी।पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक भावना को ठोस पहुंचने वाले या शांति व्यवस्था को भंग करने वाले संदेश या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें। जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है की फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम युटुब या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में शांति सभ्दाव और कानून व्यवस...