आरा, जून 28 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को जगदीशपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की। मौके पर मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव व उपाध्यक्ष धनुपरा देवी भी मौजूद रहीं। सभी ने बताया कि आपसी भाईचारा के तहत यह पर्व मनाया जायेगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कोई किसी तरह का अफवाह फैलायेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, ताजिया कमेटी के अध्यक्ष बाबूद्दीन मंसूरी, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष मिलिंद चौधरी, नंद गोपाल चौधरी, अजय चौधरी, सुनील पांडा, शाहनवाज खान, संध्या सिंह सहित कई थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...