गिरडीह, जुलाई 1 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी प्रांगण में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने की। इस दौरान इंस्पेक्टर रोहित कुमार, थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में मुहर्रम के आयोजन को लेकर झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और सभी से अनुपालन की अपील की गई। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस में डीजे के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट को न तो शेयर करें और न ही वायरल करें। कहा कि यदि इस तरह की कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें, त...