रांची, जुलाई 2 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जयदीप टोप्पो और संचालन खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बषठ ने किया। बैठक में मुहर्रम त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मुहर्रम के मौके पर निकलने वाले जुलूस और मेले को लेकर चर्चा की गई, इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्णय लिया गया। इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने सभी लोगों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही सरकारी दिशा- निर्देशों से सभी को अवगत कराया। बैठक में मौजूद खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि मुहर्रम जुलुस और मेला में सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया जाएगा। त्योहार के दौरान शरारती तत्वों और मनचलों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर...