बोकारो, जुलाई 5 -- मुहर्रम को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानाने को लेकर कसमार सीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने अपने दल-बल के साथ शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों सहित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत भाईचारे के साथ मोहर्रम पर्व को मिलजुल कर एक साथ मनाने का लोगों से अपील की। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे। थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। इसके साथ ही अगर कोई पर्व में माहौल बिगाड़ना या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस की उस पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम ने कसमार...