धनबाद, जुलाई 1 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर सोमवार को अलकडीहा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ अखाड़ा दल के उस्ताद मौजूद थे। लोगों ने त्योहार के दौरान पानी, बिजली और सफाई की मांग की। वही ओपी के एसआई शुभम कुमार ने शांति सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि सभी लोग मिलकर जुल कर त्योहार मनाए। किसी तरह अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी प्रकार का कोई परेशानी होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें। मौके पर रामबाबू यादव,सुभाष चंद्र सिंह ,शरीफ कुरैशी, रामबाबु सिंह,दीपक सिंह,बबन श्रीवास्तव , टिंकु पासवान, आपेी के रजनीश कुमार सिंह ,जवाहर मण्डल आदि थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...