हाजीपुर, जुलाई 4 -- महनार। संवाद सूत्र आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को महनार अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ नीरज कुमार एवं एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में शांति, सुरक्षा, स्वच्छता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना विधिवत अनुमति के किसी भी प्रकार का ताजिया जुलूस या आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी आयोजनों के लिए संबंधित थाने से समय रहते लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि जुलूस उन्हीं शर्तों पर निकाले जा सकेंगे, जो पूर्व वर्षों में निर्धारित की गई थी। किसी प्रकार की अफवाह या आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी मिलते ही नागरिक तुरंत स्थानीय...