चतरा, जुलाई 1 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना में शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का त्योहार को सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारे में मनाने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय और संचालन थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने किया। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में मनाये जाने वाले मुहर्रम त्योहार के बारे में जानकारी दी। उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने आगामी मुहर्रम त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया। लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कहा कि यह त्योहार मातम और बलिदान का है। इसलिए त्योहार को उसी तरह मनाना चाहिए। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति कम रहने पर नाराजगी जताई गई। प्रखंड में 48 मुहर्रम का लाईसेंस धारी हैं, लेकिन बैठक में कम ...