गढ़वा, जुलाई 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मुहर्रम के 10वीं का जुलूस रविवार को जिलेभर में निकाली जाएगी। उसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी। जिलांतर्गत मुहर्रम का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ हो उसके लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। उसके लिए पहले ही जिला स्तरीय से लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार अमन और शांति से मनाने की अपील की जा चुकी है। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति प्रशासनिक स्तर पर कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...