दरभंगा, जुलाई 5 -- घनश्यामपुर। मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक नगर पंचायत घनश्यामपुर के पाली चौक इमामबाड़ा पर हुई। इसमें बिरौल एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि कानून तोड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकलेगा। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। सभी अखाड़े को अपने अपने रूट चार्ट तथा तय समय का ध्यान रखना होगा। नियम तोड़ने वाले अखाड़े का लाइसेंस रद्द होगा। श्री तिवारी ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने तथा प्रशासन से सहयोग करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि नशापान करने वालों तथा माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थानाध्यक्ष अजीत कुमार, मुख्य पार्षद पति शहादत अली, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हसन जाहिद सिद्दीकी, नजमूल होदा, रजी हैदर, फिरोज खान, जुब...