मुंगेर, जुलाई 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विद्युत आपूर्ति विभाग की ओर से रविवार की रात सह मोहर्रम की दसवीं को लेकर करीब 10 बजते बिजली काट दी। तथा सुबह करीब 7 बजे बिजली रानी आयी। रातभर बिजली गुल रहने से शहरवासी उमस भर्री गर्मी में नींद नहीं ले सके। वहीं सुबह बच्चों को विद्यालय जाने की टेंशन और टंकी में एक बूंद पानी नहीं रहने की टेंशन बनी रही। बिजली काटने से मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रिक सामान शोभा की वस्तु बनी रही। समृद्ध परिवार लोग जनरेटर का सहारा लिया, कुछ लोगों ने जबतक बट्री चार्ज थी, तबतक इंवटर का सदपयोग किया। हालांकि मध्यम वर्ग के लोग शहर की सड़कों पर टहलते नजर आए। इस बावत शहरवासियों ने कहा कि हर साल मुहर्रम, दुर्गा पूजा और काली पूजा की रात्रि में विद्युत विभाग की ओर से रात्रि में बिजली काट दी जाती है। जबकि उन्हें यह अच्छी तरह जानक...