गिरडीह, जुलाई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहादत का त्योहार मुहर्रम सौहार्द्र और शांतिपूर्ण ढंग से शहर और ग्रामीण इलाकों में मना। रविवार अहले सुबह जहां खिलाड़ियों ने अखाड़े के एक से बढ़कर एक नुमाईशी खेल दिखाए, वहीं मुस्लिम इलाकों में ताजिया जुलूस भी निकला। जुलूस में शामिल लोगों ने कर्बला के शहीदों को याद किया। इस दौरान या अली, या हसन, या हुसैन के नारे गूंजते रहे। पूरे दिन सभी कर्बला में फातेहा करानेवालों की भीड़ उमड़ी रही। इधर मुहर्रम पर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रहा। हर प्रमुख रोड और चौक पर दंडाधिकारी और जवान तैनात दिखे। बड़े वाहनों को पहले से शहर के अंदर आने से रोक दिया गया था, वहीं जिन स्थानों पर नुमाईशी खेल दिखाए जा रहे थे, उनसे जुड़े रास्ते को बेरिकेड कर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दी गई। मोहनपुर में ताजिया जुलूस का मिलन: हजरत...