हाजीपुर, जुलाई 9 -- गोरौल,संवाद सूत्र। मुहर्रम में आपसी सौहार्द बिगाड़ने में कुछ तथा कथित आपराधिक छवि के युवक लगे हुए थे। हालांकि वैसे अपराधियों की पहचान पुलिस कर रही है। दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। तजिया जुलूस के दौरान पिस्टल लहराते हुए मारपीट करने एवं बम से धार्मिक स्थल को उड़ा देने की धमकी को लेकर गोरौल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इस मामले में गोरौल गांव निवासी मो.कैयाज द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि मुहर्रम के दौरान तजिया जुलूस निकाली गयी थी। पांच जुलाई की रात ताजिया आखाड़ा में लोग खेल का करतब दिखा रहे थे। इसी जुलूस में कुछ अपराधी पिस्टल लहराने लगे,जिसका विरोध करते हुए जुलूस से बाहर निकल जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर सभी भड़क गये और बज रहे बाजे को तोड़ फोड़ करने लगा। इतना ही नहीं ...