गुमला, जुलाई 3 -- सिसई, प्रतिनिधि। सीओ नितेश रोशन खलखो की अगुवाई में बुधवार को सिसई थाना परिसर में मुहर्रम के सौहृार्द व शांतिपूर्ण आयोजन के संकल्प के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस के रूट व इस मौके पर लगने वाले मेले की जानकारी दी। मुरगू में मुहर्रम की जुलूस रविवार को निकलेगी। सिसई में सोमवार व लट्ठदाग में मंगलवार को जुलूस निकाली जायेगी। शांति समिति की बैठक में मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मेला स्थल पर एंबुलेंस,डॉक्टर व लाईट की व्यवस्था करने की मांग रखी गयी। बैठक में बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कमेटी के जिम्मेवार लोगों से मुहर्रम मेला के दौरान किसी तरह की कोई सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का आहृवान किया। और सोशल मीडिया पर किसी तरह अफवाहों पर ध्यान न देने व विद्धेष फैलाने वाले मैस...