कटिहार, जुलाई 7 -- कटिहार। नगर थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 35 अंतर्गत मोहर्रम जुलूस के मौके पर नया टोला इलाके में उपद्रवियों के द्वारा पथराव किया गया। इस दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण रही। मगर पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मामले को शांत किया गया। घटना शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहर्रम का जुलूस जैसे ही नया टोला इलाके से गुजर रहा था, कुछ असामाजिक तत्वों मुहल्ले में पथराव शुरू कर दिया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई और दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाज़ी होने लगी। सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और अन्य वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। पथराव में आसपास के घरों के शीशे फोड़ दिए गए। इस दौरान पुलिसकर्मी सहित कई स्थानीय लोगों को चोटें आयी है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनेश कुमार मीना और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा भारी प...