बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को होने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। यह बदलाव दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। ट्रैफिक रूट में बदलाव को लेकर चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संयुक्त रूप से सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों के नाम पत्र जारी किया है। इन रूटों पर किया गया है बदलाव : पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पेटरवार सीमा, जरीडीह टोल प्लाज़ा तथा स्टेशन मोड़, बालीडीह के पास रोका जाएगा। पुरुलिया की ओर से आइटीआइ मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को पिंड्राजोरा चेक पोस्ट एवं आइटीआइ मोड़ पर रोका जाएगा। चन्दनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साइड के पास रोका जाएगा। धनबाद की ओर से ...