गढ़वा, जुलाई 7 -- फोटो बड़गड़ एक: मुहर्रम जुलूस में करतब दिखाते युवा बड़गड़, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व पर या अली, या हुसैन के नारों से प्रखंड क्षेत्र का इलाका गूंज उठा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद अली और हुसैन के शहादत को याद कर मातम मनाया। मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुहर्रम का निशान जुलूस निकल गया। मुहर्रम इंतजामिया कमेटी नौजवान उगरा और महुआटिकर के मुहर्रम जूलुस का मिलान बैंक मोड़ चौराहे पर हुआ। यहां लोगों ने अखाड़े में पारंपरिक हथियारों से तरह-तरह के करतब दिखाए। इस दौरान कमेटी के द्वारा पगड़ीपोशी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उसके तहत उगरा सदर रजाक अंसारी, बड़गड़ सदर अजीज अंसारी, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सअनी योगेंद्र उरांव, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश लकड़ा सहित अन्य अतिथियों को पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया गया। उसके बाद मुह...