भभुआ, जुलाई 2 -- कहा, सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सफाई की करें मुकम्मल व्यवस्था भगवानपुर व चांद थानों में भी शांति समिति की बैठक में हुई चर्चा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। मुहर्रम को लेकर बुधवार को डीएम सुनील कुमार व एसपी हरि मोहन शुक्ला ने समाहरणालय में बैठक की और जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की। द्वय अफसरों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुहर्रम के दौरान सुरक्षा, पेयजल, बिजली, सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। अगर कोई व्यक्ति शांति में व्यावधान डालने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताजिएदारों, खलिफाओं व गेटधारकों को निर्धारित रूट और समय से जुलूस निकालने व संपन्न कराने की अपील की गई। उधर, भगवानपुर थाना परिसर में बीडीओ अंकिता शेखर, सीओ अर्पणा कुमारी और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बैठक में कहा कि म...