धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, संवाददाता मुहर्रम जुलूस के दौरान जिले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। बिजली विभाग किसी प्रकार की कोई कटौती करेगा। जुलूस वाले क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो जुलूस के साथ रहेंगे। अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने लोगों से अनुरोध किया है कि बिजली तार को देखते हुए लोग जुलूस निकालें। झंडे की ऊंचाई 13 फीट से अधिक नहीं रखें। बिजली संबंधी किसी प्रकार की परेशानी हो ततो कर्मचारियों को सूचित करें। बिजली विभाग की टीम तैनात विभाग की ओर से कॉल सेंटर बनाया है। हीरापुर 8987796532, नया बाजार 8987796526, करकेंद 8987796541 है। सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव 9431135818 पूरे हीरापुर क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे। हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, पॉलीटेक्निक, तेलीपाड़ा, धैया, पीएमसीएच, सुगियाडीह, कुसुम बिहार क्षेत्र...