लातेहार, अगस्त 17 -- बेतला प्रतिनिधि । मुहर्रम के चालीसवां पर क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शुक्रवार को अपने-अपने अखाड़ों से ताजिया के साथ दो चरणों में जुलूस निकाले। सुबह के समय जुलूस में शामिल लोग या अली या हुसैन के नारों से वातावरण को गुंजायमान करते ग्राम पोखरीकला स्थित चौफाल गए।वहां पर अन्य चौक से आए ताजियों के साथ सामूहिक मिलान किया और करीब एक घंटा तक खेल-तमाशा करने के बाद पुनः अपने चौक लौट गए।बाद में शाम के समय जुलूस की शक्ल में ताजियों के साथ स्थानीय कर्बला पोखरीकला और बेतला पहुंचे। वहां परंपरागत तरीके से चादरपोशी और फातिहाखानी कर चेहल्लुम की रस्म पूरी की।इसमें सरईडीह,पोखरी,कुटमू,अखरा, बेतला के सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल थे।इधर जुलूस के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बरवाडीह पुलिस जरूरी के जगहों में...