कोडरमा, जुलाई 4 -- मरकच्चो। प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के मुस्लिम बहुल इलाकों के कर्बला और इमामबाड़ों में गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं तारीख के मौके पर भारी संख्या में अकीदतमंद एकत्र हुए। सुबह से ही कर्बला मैदान में मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहिया, चारपहिया व पैदल परिवार के साथ पहुंचते देखे गए। दिनभर फातिहाख्वानी का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालु मन्नतें मांगने और पूरी हुई मन्नतों पर शुक्राना अदा करने में जुटे रहे। कई परिवार कर्बला मैदान में पकवान बनाते नजर आए, जो मन्नत पूरी होने पर नियत के अनुसार किया जाता है। सरकारी दरगाह समेत शाहगंज, कर्बला नगर, नादकरी, दूधीआहरी, महुंगाय, लोहड़ियो, दशारो, नावाडीह, भोजपुर, मंझलांगर, पूर्णानगर, मुरकमनाय सहित कई गांवों के इमामबाड़ों और दरगाहों में भी परंपरागत तौर पर "केला कटाई" और "पैकर बांधने" की रस्म अदा की ग...