भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुहर्रम पर्व को शांति, सद्भाव और व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने को लेकर नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस सक्रिय है। इन सभी के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर गुरुवार को सदर एसडीएम विकास कुमार और सिटी डीएसपी 1 अजय कुमार चौधरी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। जहां करीब एक घंटे तक मुहर्रम को लेकर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया। नगर आयुक्त की ओर से विगत दिनों उनके द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण के दौरान पायी गयी समस्याओं को भी एसडीएस और डीएसपी के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें उचित कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुहर्रम के दौरान किसी भी हाल में श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन, जिला प...