कोडरमा, जुलाई 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। मुहर्रम की पांचवीं तारीख पर जयनगर समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में पारंपरिक 'मिट्टी रखने का धार्मिक आयोजन श्रद्धा और शांति के माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन (अ.स) और कर्बला के शहीदों की याद में घरों व इमामबाड़ों में पाकीज़गी के साथ मिट्टी रखी और दुआएं मांगी। सुबह से ही लोगों ने ग़ुस्ल करके ताज़ियाखानों और इमामबाड़ों की सफाई की। इसके बाद 'मिट्टी रखने' की रस्म निभाई गई। रस्म के बाद तबर्रुक बांटा गया और फातिहा पढ़ी गई। विभिन्न स्थानों पर मजलिसों का आयोजन कर मौलानाओं ने कर्बला की ऐतिहासिक घटना पर रोशनी डाली। वक्ताओं ने हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को इंसाफ, सब्र और इंसानियत की मिसाल बताया। इस अवसर पर लोगों ने समाज में अमन, भाईचारा और शांति के लिए विशेष दुआएं मांगी। मिट्टी रखने की...