जमुई, जुलाई 3 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बुधवार को मोहर्रम के मद्देनजर जमुई जिले के सोनो एवं झाझा प्रखंड के प्रखंड कार्यालय तथा थाना का औचक निरीक्षण डीएम श्री नवीन व एसपी द्वारा की गई। जिसमें इस त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का निदेश दिया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को डीएम ने त्यौहार को परंपरागत एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निदेश दिया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टिकोण से विवादितों की नकेल कसी जाएगी। किसी भी सूरत में माहौल नहीं बिगड़े इसके लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत है। पांच-छः साल पूर्व के पंजी का अवलोकन किया जाएगा। इसमें दर्ज विवादित लोगों पर खास नजर रखी जाएग...