मुंगेर, जुलाई 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। कर्बला में अपनी अजीम कुर्बानी पेश कर सम्पूर्ण मानव जाति के स्वाभिमान, इंसानियत एवं मानवता के वजूद को महफूज रखने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम की दसवीं पर रविवार की सुबह प्रखंड के विभिन्न शहरी और ग्रामीण इलाके के विभिन्न टोले मोहल्ले से यौमे-ए-आशूरा का जूलूस निकाला गया। निर्धारित रास्तों से होते हुए जुलूस में शामिल नौजवान अखाड़ों में शारीरिक और हैरतंगेज करतब दिखाते हुए करबला और इमामबाड़े तक का सफर तय किया। नगर के रौशन नगर, शेखटोला, मंसूर नगर, नबीनगर सहित खाजेचक, तिलवरिया, मुढेरी, बौखरा आदि गांव सहित विभिन्न क्षेत्र से अखाड़ों के साथ जुलूस सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया। जुलूस या अली, या हुसैन, नारे तकबीर, अल्लाह हो अकबर आदि नारों के साथ नगर के पुरानी चौक, मानिक चौक, एकता पार्क, मुख्य बा...