मुंगेर, जुलाई 7 -- तारापुर, निज संवाददाता। मुहर्रम की दसवीं पर रविवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया। अनुमंडल क्षेत्र के ग़ाज़ीपुर, खानपुर, मिल्की, तारापुर पुरानी बाजार सहित विभिन्न मोहल्लों से ताजिया जुलूस निकाला गया। या हुसैन की सदाओं के बीच जुलूस तारापुर मुख्य बाजार पहुंचा, जहां शिव मार्केट के समीप ताजिया मिलन कराया गया। ताजिया मिलन के मौके पर युवाओं ने पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान मुख्य मार्गों पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुरक्षा को लेकर बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी गई। ताजिया जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर विवेक राज, अंचलाधिकारी संतोष कुमार,थानाध्यक्ष राजकुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस ...