मुंगेर, जुलाई 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात रविवार की देर रात मुहर्रम पर मुस्लिम धर्माबलंबियों ने प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला। ढोल-ताशों पर मातमी धुनों के साथ प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुस्लिम बहुल मोहल्ले और टोले से ताजिया जुलुस निकाला। रात 10 बजे सतरंगी ताजियों के साथ आकर्षक जुलूस निकाला गया। पुरानी चौक पर रौशन नगर, शेख टोला, मंसूर नगर, हयात नगर सहित विभिन्न मोहल्ले के ताजिया जुलूस निकला। यहां से सभी ताजिया मुख्य बाज़ार से होते हुए पुन: अपने मुकाम की ओर रवाना हुए। रंग बिरंगी रौशनी के बीच आकर्षक झांकी के साथ निकली ताजिया जुलूस लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा। जिसमे मंसूर नगर का इंडिया गेट की झलक दिखाता झांकी और हयात नगर के न...