भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शाहजंगी ईदगाह मैदान में हजरत लाल शाह रहमतुल्लाह अलैह मजार कमेटी की ओर से 22 जून रविवार को दोपहर तीन बजे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में शांति और सद्भावपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी और सभी मुद्दों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी के सह संयोजक महबूब आलम ने अपील की है कि सभी सदस्यों के द्वारा अपनी समस्याएं और सुझाव लिखित रूप में बैठक में प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें औपचारिक रूप से जिला प्रशासन तक पहुंचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...