नैनीताल, जून 25 -- नैनीताल। आगामी मुहर्रम को लेकर मुहर्रम कमेटी की एक अहम बैठक बुधवार को कमेटी के सदर नाजिम बक्श की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में अखाड़ा कमेटी के उस्ताद अब्दुल अजीज और अध्यक्ष अब्दुल जमील को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी मगफिरत के लिए दुआ की गई। बैठक में इस बार के मुहर्रम कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। निर्णय लिया गया कि 27 जून (चांद की पहली तारीख) को कर्बला सुखाताल और इमामबाड़ा रजा क्लब में परचमकुशाई (ध्वजारोहण) की जाएगी। 3 जुलाई को जुलूस-ए-आलम शाम 6:30 बजे रॉयल होटल से प्रारंभ होगा, जो रजा क्लब इमामबाड़ा में संपन्न होगा। इसके बाद जिक्र-ए-हुसैन की महफिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की संभावना है। 4 जुलाई को आम लंगर का आयोजन किया...