लातेहार, जुलाई 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। मुहर्रम की तैयारियां क्षेत्र में जोरों पर जारी है। सातवीं तिथि के मौके पर स्थानीय कर्बला में चादरपोशी आज (गुरूवार को) की जाएगी। इसबारे में मस्जिदे अजीजिया सरईडीह के इमाम अब्दुल हन्नान जौहर ने कहा कि चादरपोशी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने मुहर्रम की सातवीं पर सभी अखाड़ों से बाजे-गाजे तथा निशानों के साथ भव्य जुलूस निकाले जाने की बात बताई। इधर आशुरा (मुहर्रम) की तिथि करीब आते ही विभिन्न अखाड़ों के ताजिया दारों ने काफी आकर्षक ढंग से अपने ताजियों को सजाने-संवारने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। मालूम हो कि मुहर्रम पर क्षेत्र में 3 से 30 फीट तक की ऊंचाई के निकलने वाले एक से बढ़कर एक छोटे-बड़े आकर्षक ताजिए लोगों का आकर्षण केंद्र होते हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग बरवाडीह प्रखंड के...