लातेहार, जुलाई 4 -- चंदवा प्रतिनिधि। मुहर्रम की आठवीं के मौके पर चंदवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों से निशान के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला गया। जुलूस हरैया-शुक्रबाजार, कामता, बेलवाही, कुजरी, तिलैयाटांड़ परसाही से निशान (झंडा) लेकर या हसन या हुसैन के नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में लोग हरैया मोड़ पहुंचे। जहां सभी निशान का मिलान कर फातिहा पढ़ी। इसके बाद रेलवे फाटक के समीप परसाही के निशान जुलूस के साथ मिलान किया गया। जुलूस की अगुवाई रियाज खान उर्फ बाबर खान समेत अन्य लोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चंदवा आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश देते आया है जो आगे भी जारी रहेगा। शनिवार नवमी को अक़ीदतमंद छोटकी चौकी का जुलूस निकालेंगे। वहीं रविवार को शहर में ताज़िया के साथ पहलाम का जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल होंगे।

हिंदी ह...