भागलपुर, जुलाई 7 -- बिहपुर प्रखंड में रविवार को मुहर्रम पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हो गया। बिहपुर मंजिल गाह मैदान में प्रखंड के सभी गांवों की ताजिया अपने-अपने खलिफाओं के नेतृत्व में जुलूस के साथ पहुंची। मंजिल गाह पहुंचने के बाद देर रात सभी अखाड़े ताजिया जुलूस के साथ पहलाम के लिए करबला मैदान की ओर रवाना हुए। इससे पूर्व रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में सुबह से ही मातमी धुनों के बीच ताजिया जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। मंजिल गाह मैदान में देर रात पर्व को सीओ लवकुश कुमार, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, इंस्पेक्टर पवन सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...