हजारीबाग, जुलाई 7 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही मुहर्रम कमेटी ने शांति, सौहार्द और सहयोग के लिए बरही के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। बरही, रसोइयाधमना, करियातपुर, बरसोत, दुलमाहा, भंडारो, गरजामो, बैजलाडीह समेत विभिन्न गांवों में शांति और सौहार्द से मुहर्रम मनाया गया। मुहर्रम त्योहार में 40 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी जो विभिन्न मोहल्ला के अखाड़ों की झांकी, ताजिया और जुलूस में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करेगी। मुहर्रम कमेटी ने शांति, सौहार्द और सहयोग के लिए एसडीओ जोहन टुडु, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, प्रमुख मनोज कुमार रजक, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, थानाप्रभारी आभाष कुमार, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर मो कली...